RRB AADHAR Verification

 RRB रेलवे आधार वेरिफिकेशन कैसे करें ?




जिन-जिन लोगों ने रेलवे का कोई भी फॉर्म भरा हो RRB ALP  या RRB CONSTABLE / TECHNICIAN  या RRB JE या RRB PARAMEDICAL सब को आधार वेरिफिकेशन करना जरूरी है


आधार वेरिफिकेशन कैसे होगा

 आइये जानते हैं सबसे पहले जिन-जिन लोगों ने रेलवे का फॉर्म भरा हो चाहे वह RRB ALP  या RRB CONSTABLE / TECHNICIAN  या RRB JE या RRB PARAMEDICAL उन सबको आधार वेरिफिकेशन करना जरूरी है वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे पहले आपको फॉर्म को लॉगिन करना होगा फॉर्म भरते टाइम जो भी अपने मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी दी थी उसको इंटर करना है उसके बाद आपको पासवर्ड एंटर करना है यदि आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो आप पासवर्ड फॉरगेट भी कर सकते हैं 






लोगिन करने के बाद चित्र के अनुसार दिखाया गया है आपको लेफ्ट साइड में आधार वेरीफाई का एक ऑप्शन शो होगा यहां पर आपको आधार नंबर डालना है उसके बाद आपको चेक मार्क पर टिक लगा करके वेरीफाई पर क्लिक करना है बस इतने में ही आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा 


नोट :- यदि आपका दसवीं की मार्कशीट और आधार में नाम डेट ऑफ बर्थ में मिसमैच है तो आधार वेरिफिकेशन नहीं होगा इसके लिए पहले आपको आधार को सही करवाना होगा उसके बाद आधार वेरीफाई करना होगा

आधार वेरीफाई करे   Click Here







Post a Comment

0 Comments