मोबाइल चोरी की FIR रिपोर्ट कैसे करें ?
आईए जानते हैं मोबाइल चोरी की FIR रिपोर्ट कैसे करते हैं जब हम थाने में एफआईआर करवाने जाते हैं तो पुलिस थाने में वह हमसे मना कर देते हैं कि फिर आप FIR ऑनलाइन दर्ज करवाइए जब भी कोई सामान खो जाता है मोबाइल हो पर्स हो या कोई भी आइडेंटी कार्ड हो आधार कार्ड हो आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी गवर्नमेंट आईडी हो तो उसको दोबारा से प्राप्त करने के लिए हमको FIR रिपोर्ट करवानी होती है
मोबाइल चोरी की FIR रिपोर्ट कैसे करें ?
आज हम जानेंगे कि मोबाइल चोरी की फिर ऑनलाइन FIR कैसे करते हैं इसके लिए सबसे पहले हमको राजस्थान की ऑफिशल वेबसाइट https://police.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर जाएंगे वहां जाने के बाद सिटिजन सेवा या नागरिक सेवाएं पर क्लिक करेंगे उसके बाद खोये हुए सामान पर क्लिक करेंगे इसके बाद इसके बाद हमारे पास एक फॉर्म आ जाएगा फिर हमको इस फॉर्रेंम में जरूर की सभी चीजों को भरेंगे नाम हुआ आधार हुआ जेंडर हुआ पिताजी का नाम हुआ एड्रेस हुआ
नीचे लॉस्ट आर्टिकल के ऑप्शन पर मोबाइल सिलेक्ट करेंगे कौन सी ब्रांड या कंपनी का है वह मोबाइल सिलेक्ट करेंगे उसके बाद मोबाइल नंबर का EMI नंबर लिखेंगे और EMI नंबर पर जो भी सिम लगी हुई थी उसका मोबाइल नंबर लिखेंगे ऐड करके सबमिट करेंगे नीचे एनी अदर डिटेल में मोबाइल से रिलेटेड पूरी जानकारी लिखेंगे उसके बाद कैप्चा कर करके सबमिट कर देंगे सबमिट करने के बाद हमें एक नंबर जनरेट होगा और पीडीएफ डाउनलोड कर लेंगे
मोबाइल चोरी की FIR रिपोर्ट कैसे करें ?
अब हमारी FIR रिपोर्ट हो चुकी है इसकी हम 2 कॉपी निकाल लेंगे एक कॉपी को नजदीकी पुलिस थाने में कॉपी जमा करा देंगे जिससे वो पुलिस वाले हमारे मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगा देंगे जब भी मोबाइल में कोई सिम लगाएगा तो उसकी सुचना पुलिस थाने में पता लग जायेगा जिसका अद्द्रेश पता कर पुलिस वाले उस मोबाइल को आसानी से खोज लेंगे
चाहे तो मोबाइल को ब्लॉक भी कर सकते हैं ब्लॉक करने से हमें यह फायदा होगा कि हमारा खोया हुआ मोबाइल में कोई भी सिम लगाएगा तो उसका मैसेज हमको तुरंत मिल जाएगा जिससे हम उसे चोर का भी पता लगा सकते हैं मोबाइल को ब्लॉक कैसे करते हैं जानते हैं
0 Comments